मिरर मीडिया : बीच सड़क पर बनी गोफ किसी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। आपको बता दें कि धनबाद जिले के झरिया से बलियापुर जाने वाले सड़क के घनुडीह लालटेनगंज के निकट बीच सड़क पर ही गोफ बन गया है। गोफ करीब 2 फीट चौड़ा और 5 फीट गहरा है। इस गोफ से गैस रिसाव भी जारी है।

गोफ बनने से जहाँ वाहनों के लिए खतरा बढ़ गया है वहीं पैदल यात्रियों के बीच भी भय हो गया है। गौरतलब है कि इस सड़क का करीब 44 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है और इधर गोफ बनने से सड़क निर्माण को लेकरस्थानीय में आक्रोश है।