मिरर मीडिया : धनबाद के निरसा स्थित कपासारा आउटसोर्सिंग क्षेत्र में चाल धंसने की खबर है। बता दें कि आज सुबह अवैध माइनिंग के दौरान चाल धंसने से 2 लोगों की मौत भी हो जाने की खबर है जबकि 4-5 लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं घटना के बाद आसपास में अफरा तफरी का माहौल है।
इधर सूचना पाकर BCCL प्रबंधन की टीम एवं निरसा थाना की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। हालांकि चाल धंसने और इसमें 2 लोगों की मृत्यु हो जाने की BCCL या जिला प्रशासन के तरफ से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
गौरतलब है कि चाल धंसने से मौत होने का यह पहला मामला नहीं है आए दिन कई मामले ऐसे हुए जिसमें लोगों की जान चली गई। जबकि इसपर अभीतक अंकुश नहीं लग पाया है। अवैध माइनिंग पर BCCL प्रबंधन एवं जिला प्रशासन को और भी कड़े कदम उठाने की जरुरत है।