मिरर मीडिया : दो परसेंट के बाजार टैक्स के ख़िलाफ धरने पर बैठे व्यापारियों ने आश्वासन के बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया है। आपको बता दें कि राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ व्यापारी आंदोलन पर थे एवम खादय सामग्री मंगाने पर रोक लगा दी थी जिसके बाद कांग्रेस के आलमगीर आलम और मंत्री बादल पत्रलेख के बीच फोन पर वार्ता हुई और 1 महीने का समय दिया गया कि आगामी विधानसभा में इस बिल को हटा दिया जाएगा और इसी आश्वासन के साथ आंदोलन अभी खत्म किया गया है।
वहीं इस पर व्यापरीयों ने कहा सिर्फ 1 महीने के लिए इसपर नजर बनाए हुए हैं एक महीना बाद यदि यह काला बिल नहीं हटता तो इससे भी पुरजोर आंदोलन करेंगे जो आंदोलन का रूपरेखा सड़क से लेकर सदन तक होगा।
इस बाबत शुक्रवार को धनबाद बरवाअडा स्थित बाजार समिति के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा बिना सूचना दो परसेंट का बाजार टैक्स लगा दिया गया था जिसके बाद बाजार समिति फ्लावर्स मिल एसोसिएशन फल विक्रेता सब्जी विक्रेता संघ ने मिलकर पुरजोर आंदोलन किया था एवम खाद सामग्री भी मंगाना बंद कर दिया गया था।