पाकुड़: जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब प्रशासनिक अधिकारियों के घर भी सुरक्षित नहीं रहे। बीती रात पाकुड़ सदर अंचल निरीक्षक के आवास पर करीब 20 हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलते हुए कैश और जेवरात की लूटपाट कर ली। यह सनसनीखेज वारदात रात करीब 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है।
लूट की इस वारदात में घर का एक सदस्य घायल भी हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले कि जांच में जुट गई है और छानबिन कर रही है।