मिरर मीडिया : कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी से बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुडुचेरी में एक साथ 20 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की कोरोना अब बच्चों को अपना शिकार बना रही हैं।
बच्चों के संक्रमित पाए जाने और कोविड की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुडुचेरी सरकार ने फिर से स्कूल और कॉलेज स्थगित करने का फैसला किया है। गौरतलब हैं कि पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 103 नए मामले आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,405 हो गई। वहीं 73 वर्षीय एक महिला की संक्रमण से मौत के बाद केंद्र शासित प्रदेश में अबतक इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,773 हो गई।