खैरा थाना क्षेत्र के बहुचर्चित लूटकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 02 सितंबर 2019 को सिंगारपुर मंदिर गेट के पास हुई लूट की घटना में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के दिन तीन अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर मारपीट करते हुए पीड़ित से ₹12,500 नकद और एक गाड़ी लूट ली थी। इस मामले में फरार चल रहा आरोपी अंकित साव, पिता – शशि साव, निवासी – भलुआ, थाना – संग्रामपुर, जिला – मुंगेर को पुलिस ने दबोच लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस गिरफ्तारी से पुलिस को लूटकांड की तह तक पहुंचने में मदद मिलेगी।