देवघर। देवघर जिले में चौकीदार पद पर चयनित 204 सफल अभ्यर्थियों को बुधवार को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। झारखंड सरकार के सिंचाई एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने शिल्पग्राम परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में सभी नवचयनित लड़के-लड़कियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर देवघर विधायक सुरेश पासवान समेत जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। चौकीदारों की बहाली न केवल ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाएगी, बल्कि इससे युवाओं को आर्थिक मजबूती भी मिलेगी।
इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें खुद देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया। उनके साथ कई नवचयनित चौकीदारों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल पेश की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के परिजन, स्थानीय नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। शिल्पग्राम परिसर देशभक्ति गीतों, तालियों की गूंज और नवचयनित अभ्यर्थियों के उत्साह से सराबोर रहा।