अबुआ आवास योजना: बहरागोड़ा में 21 परिवारों को मिले सपनों के घर

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड परिसर में अबुआ आवास योजना के तहत निर्मित आवासों का सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती और उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान ने 21 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से उनके नए घरों की चाबियां और उपहार सौंपे।

इसी कड़ी में विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी लाभार्थियों ने स्थानीय रीति-रिवाजों के अनुसार, नारियल फोड़कर और फीता काटकर अपने नए आवासों में विधिवत गृह प्रवेश किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, सीओ राजा राम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी, पंचायत समिति सदस्य, संबंधित मुखिया और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

विधायक समीर मोहंती ने राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहल समाज के कमजोर वर्गों को एक सम्मानजनक जीवन जीने के लिए सशक्त आधार प्रदान करती है। अबुआ आवास योजना के माध्यम से ज़रूरतमंद परिवारों को स्थायी घर उपलब्ध कराकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

Share This Article