Homeधनबादधनबाद के बरवाअड्डा स्थित संत निरंकारी मिशन में 218 लोगों को कोविड...

धनबाद के बरवाअड्डा स्थित संत निरंकारी मिशन में 218 लोगों को कोविड का लगाया गया टीका



मिरर मीडिया : रविवार को बरवाअड्डा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में 15वें दिन जिला प्रशासन एवं संत निरंकारी मिशन के सहयोग से 18 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से ऊपर वाले 218 लोगो का वैक्सीनेशन किय गया। मिशन के स्थानीय क्षेत्रीय प्रभारी जी. एस. मित्तर ने बताया कि संत निरंकारी मिशन हमेशा सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहता है। वैक्सीनेशन उसी कड़ी का एक हिस्सा है।

उन्होंने बताया कि मिशन की ओर से वैक्सीन लेनेवाले सभी लाभार्थियों के लिए अल्पाहार के साथ-साथ विशेष साफ-सफाई, सेनिटाइजर, ब्लडशूगर, ब्लडप्रेशर, वजन जांच, आदि की व्यवस्था की गई जा रही है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular