मिरर मीडिया : नदी में नाव पलटने से 22 लोगों के डूब जाने की खबर सामने आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के मोतिहारी में रविवार को सिकरहना नदी में नाव पलटने से 22 लोग डूब गए है, जिसमें 6 शव बरामद किये जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि नाव चला रहा व्यक्ति तैर कर बाहर निकलने में कामयाब रहा।
मौके पर व्यापक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है। स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।