मिरर मीडिया : सोमवार को परिवहन विभाग द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर ऑटो चालकों पर कार्यवाही कर जुर्माना वसूली की गई। शहर में लगातार बढ़ रहे ऑटो की संख्या के कारण शहर में हमेशा जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। जिसको लेकर परिवहन विभाग ने गलत रूट पर चलने वाले ऑटो चालक पर कार्यवाही की।

बता दें कि रणधीर वर्मा चौक से एसएसएलएनटी होते हुए सिटी सेंटर जाने के लिए तो ऑटो को परमिशन है लेकिन सिटी सेंटर से वापस रणधीर वर्मा चौक आने के लिए ऑटो ड्राइवरों को v-mart के समीप बने डायवर्जन से होते हुए ऑटो हीरापुर की ओर ले जाने के लिए रूट निर्धारित किया गया है। लेकिन इसका उल्लंघन करते हुए ऑटो ड्राइवर बेखौफ सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक के रूट में ऑटो चला रहे हैं। जिसको लेकर ऑटो चालकों की पहचान पत्र की जांच की गई एवं जुर्माना वसूला गया।
शहर में लगातार जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए ऑटो के रूट निर्धारण एवं स्टैंड का ना बेहद जरूरी है। रोज दिन लगने वाले जाम का मुख्य कारण शहर में चलने वाले तीन पहिया ऑटो- टेंपो का स्टैंड का नहीं होना है।
परिवहन विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो धनबाद जिले की सड़कों पर 22 हजार 687 ऑटो चल रहे हैं। लेकिन इनके पड़ाव के लिए शहर में मात्र रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड बरवड्डा में ही व्यवस्था है। शहर में पड़ाव की व्यवस्था नहीं रहने के कारण ऑटो चालक सड़क पर ही जहां-तहां ऑटो खड़ा कर सवारी बैठाते हैं। इस कारण शहर में हर तरफ जाम की स्थिति बनी रहती है।