मिरर मीडिया : कोरोना वायरस संक्रमण के घटते बढ़ते क्रम में पिछले 24 घंटे में 24 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है। अकेले गुजरात में 6 मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में देशभर में 9,111 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 6,313 मरीज ठीक भी हुए हैं।
देश में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 60,313 हो गई है। यह कुल दर्ज मामलों का 0.13 फीसदी है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 8.4 फीसदी पर पहुंच गया है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.94 फीसदी पर है। आईआईटी कानपुर के एक प्रोफसर कह चुके हैं कि अगर यही आलम रहा तो आने वाले सप्ताह में संक्रमण के रोजाना 50-60 हजार मामले सामने आ सकते हैं।