पोस्टल बैलेट से मतदान के तीसरे दिन पड़े 251 वोट

Manju
By Manju
1 Min Read

जमशेदपुर : चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदाता व आवश्यक सेवाओं के मतदाता के पोस्टल बैलेट से मतदान के तीसरे दिन 251 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिन संसदीय क्षेत्र में चौथे चरण में लोकसभा चुनाव होना है, वहां के मतदाता जिनकी चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति है, उनके लिए एसडीओ कार्यालय धालभूम व आवश्यक सेवाओं के मतदाता के लिए आईटीडीए कार्यालय में मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। एसडीओ कार्यालय स्थित मतदान केन्द्र में सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के 118, खूंटी के 55, लोहरदगा के 33 तथा पलामू के 34 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं आईटीडीए कार्यालय मतदान केन्द्र में 11 लोगों ने वोट डाले।

Share This Article