संवाददाता, धनबाद: धनबाद मंडल में टिकट चेकिंग को लेकर रेलवे द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को धनबाद स्टेशन पर व्यापक स्तर पर किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान धनबाद रेलवे मजिस्ट्रेट एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक/धनबाद की निगरानी में सुबह 07:00 बजे से लेकर शाम 07:00 बजे तक सुनियोजित ढंग से संचालित किया गया।
अभियान के दौरान धनबाद स्लीपर की एल.आर. चेकिंग स्टाफ एवं महिला चेकिंग दस्ते ने स्टेशन के सभी प्रवेश एवं निकास मार्गों पर मोर्चा संभालते हुए प्रत्येक आने-जाने वाले यात्री के टिकट की गहन जांच की। इसके साथ ही विभिन्न मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की गई।
इस अभियान में कुल 262 बिना टिकट, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा कर रहे तथा बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ा गया। इनसे कुल ₹1,40,060 की जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही यात्रियों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में उचित टिकट के साथ ही यात्रा करें।
पूर्व मध्य रेल, धनबाद मंडल द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि वे वैध टिकट लेकर ही स्टेशन में प्रवेश करें एवं जिस श्रेणी का टिकट हो, उसी श्रेणी में यात्रा करें।