जमशेदपुर : जोनल एथलेटिक मीट के होस्ट विद्यालय के प्रधानाध्यापक “श्री अपूर्बा दास” सीआईएसएस गेम्स एंड स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर, प्रिंसिपल गुलमोहर हाई स्कूल की प्रीति सिंहा व जमशेदपुर जोन के करीब 41 विद्यालयों के खेल प्रशिक्षक व खेल कोऑर्डिनेटर की उपस्थिति में एक सभा का आयोजन रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोड़ा के सभागृह में किया गया। कार्यक्रम का आरंभ अपूर्व दास ने सभा में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए किया। उन्होंने कहा कि यह उनके और उनके विद्यालय के लिए गर्व की बात है जो उन्हें एथलेटिक मीट का होस्ट बनने का मौका मिला। साथ ही उन्होंने सभी तरह से इस मीट को सफल बनाने की बात कही सी आई एस सी ई जोनल कोऑर्डिनेटर गेम्स एंड स्पोर्ट्स, प्रिंसिपल गुलमोहर हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने खेल की नियमावली और अन्य गतिविधियों से सभी को अवगत कराया। खेल के दौरान आने वाली कठिनाइयों और समस्याओं का समाधान की बात कही। सभा में उपस्थित खेल तकनीकी अधिकारी अशफाक अहमद व अरुण कुमार एथलेटिक मीट के विभिन्न खेलों के नियम क्वालीफाइंग मार्क्स एंड ट्रेक एंड फील्ड इवेंट्स आदि के विषय में सभा को अवगत कराया। सभा को होस्ट निधि श्रीवास्तव प्रधानाध्यापिका विवेकानंद इंटरनेशनल विद्यालय, प्रतिमा सिंह, प्रिंसिपल आर एम एस बालू चेला स्कूल और मेजबान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। प्रतिमा सिन्हा ने खेल प्रशिक्षकों का उत्साह बढ़ाते हुए इस एथलेटिक्स मीट को सफल बनाने की कामना की। एथलेटिक्स मीट की तिथि 12, 13 व 14 अगस्त को जेआरडी टाटा स्पोर्ट कांप्लेक्स में तय की गई।