मिरर मीडिया धनबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाए गए स्पेशल मेडिएशन ड्राइव में पति पत्नी के बीच के 29 विवादों को निपटा दिया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश निताशा बारला ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश पर सिविल कोर्ट धनबाद के प्रांगण में पांच दिनों का स्पेशल मेडिएशन ड्राइव पांच दिसंबर से शुरू किया गया था जो 9 दिसंबर तक चला। इस दौरान केवल पति पत्नी के बीच के विवाद में ही मध्यस्थता की गई और कुल 29 विवादों को सुलह समझौते के आधार पर समाप्त करा दिया गया।
उन्होंने कहा कि मध्यस्थता सुलह समझौते का अच्छा प्लेटफार्म है जहां न कोई हारता है न जितता है। पक्षकारों के बीच मुकदमों में समझौता कराने के लिए प्रशिक्षित मेडिएटरों के बेंच का गठन किया गया था। कुल 75 मुकदमे स्पेशल मेडीएसन ड्राईव के लिए विभिन्न अदालतों द्वारा भेजे गए थे। बेंच में प्रशिक्षित मेडिएटर थे जिनके द्वारा पक्षकारों के मध्य समझौता कराकर विवादों का निपटारा कराया गया। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को सिविल कोर्ट धनबाद में नेशनल लोक अदालत अदालत का आयोजन किया गया है जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है । विवादों के निपटारे के लिए 11 दिसंबर से सभी अदालतों में प्री सिटिंग की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने विवादों का निपटारा नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कराएं।