डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : कोलकाता से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां फर्जी भारतीय पहचान पत्र रखने और देश में अवैध रूप से निवास करने के गंभीर आरोप में तीन अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इन व्यक्तियों पर आरोप है कि उन्होंने अपने वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद भारत में रहने के लिए जाली दस्तावेज़ों का इस्तेमाल किया।
पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
यह गिरफ्तारी भवानीपुर थाने की पुलिस ने सुरक्षा नियंत्रण विभाग की शिकायत के आधार पर की। पकड़े गए अफगान नागरिकों की पहचान अब्दुल्ला खान, साहेब खान और जलात खान के रूप में हुई है।
जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है कि इन आरोपियों ने लंबे समय तक भारत में छिपकर रहने के इरादे से फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पैन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण भारतीय पहचान पत्र बनवा लिए थे। ये तीनों दक्षिण कोलकाता के अलग-अलग इलाकों में लंबे समय से अवैध रूप से रह रहे थे।
ऐसे शुरू हुआ अवैध निवास
पुलिस जांचकर्ताओं ने बताया कि अब्दुल्ला खान 1995 में भारत आया था, जबकि साहेब खान और जलात खान क्रमशः 2017 और 2019 में देश में दाखिल हुए थे। अपने यात्रा दस्तावेज़ों की समय सीमा खत्म होने के बावजूद, इन्होंने देश नहीं छोड़ा और अवैध रूप से भारतीय नागरिकता के जाली दस्तावेज़ हासिल कर लिए।
6 नवंबर तक पुलिस हिरासत
तीनों आरोपियों को अलीपुर अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें 6 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस अब इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि इन जाली दस्तावेज़ों को बनवाने में किन्हीं अन्य लोगों ने उनकी मदद की थी या इसके पीछे कोई बड़ा अंतर्राष्ट्रीय रैकेट तो शामिल नहीं है। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण मान रही हैं।

