Homeपश्चिम बंगालकोलकाताकैशकांड में पकड़े गए इरफ़ान अंसारी सहित कांग्रेस के 3 विधायकों को...

कैशकांड में पकड़े गए इरफ़ान अंसारी सहित कांग्रेस के 3 विधायकों को कलकत्ता हाईकोर्ट से मिली जमानत

49 लाख के साथ कोलकाता पुलिस ने पकड़ा था

मिरर मीडिया : कैशकांड में पकड़े गए कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायकों को आखिरकार कलकत्ता हाई कोर्ट से बुधवार को जमानत मिल गई है। आपको बता दें कि 30 जुलाई को कोलकाता पुलिस ने इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को 49 लाख कैश के साथ पकड़ा था। उसके बाद से ही ये तीनों न्यायिक हिरासत में थे। कोर्ट ने इसके अलावा भी दो अन्य लोगों को भी जमानत दी है। उनमें से एक गाड़ी का ड्राइवर और एक इरफान अंसारी का सहयोगी है। जानकारी के अनुसार इन तीनों को अपने पासपोर्ट जमा करने होंगे।

गौरतलब है कि कोलकाता पुलिस के द्वारा इनकी गिरफ्तारी के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने इन्हें निलंबित कर दिया था। दरअसल 30 जुलाई को तीनों कोलकाता सदर स्ट्रीट के एक होटल में वे दिन के 3.10 बजे पहुंचे थे, फिर 40 मिनट बाद 3.50 बजे निकल गए थे। इसका सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें इन विधायकों की गाड़ी उक्त होटल के पास दिखी थी।
हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी साउथ प्रतीक्षा झाखरिया ने बताया था कि शनिवार को विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सेल कोंगारी और इरफान अंसारी फॉर्च्यूनर में जा रहे थे। जानकारी मिली थी कि पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में NH-16 से निकल रही फॉर्च्यूनर में बड़ी मात्रा में कैश है। नाकेबंदी कर हमने गाड़ी रोकी तो जानकारी सही निकली। गाड़ी में नोटों के बंडल थे।जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular