मिरर मीडिया : PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को NIA ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे आठ दिनों की रिमांड पर रखें हुए है। मामले में NIA से पूछताछ के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों कि माने तो PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप ने NIA से पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि सरेंडर करने के नाम पर उससे 3 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। जो बातें सामने आ रही है उसके मुताबिक केंद्रीय मंत्री से मिलवाने के नाम और आत्मसमर्पण का आधार बनाने को लेकर यह पैसों की ठगी की गई है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है जबकि NIA अपने स्तर से हर एक बिंदुओं पर पूछताछ में लगी है।
दिनेश गोप ने ख़ुलासा किया है कि राजनेता से मुलाक़ात के नाम पर उनसे 3 करोड़ की ठगी की गई है। इसके लिए एक शख्स को दिनेश गोप ने 3 करोड़ रूपये दिए थे।
इधर NIA से पूछताछ के दौरान उससे हथियार के लिंकेज और उसके सप्लायर के बारे में जानने की कोशिश की गई कि कौन कौन इससे जुड़े हुए हैं। बताया जाता है कि उसके और संगठन के पास कई विदेशी और आधुनिक तकनीक के हथियार मौजूद थे। जबकि उसकी संपत्ति को लेकर भी NIA लगातार पूछताछ कर रही है।