चक्रधरपुर विधायक के प्रतिनिधि समरेश सिंह को गोली मारने के मामले में 3 शूटर गिरफ्तार: कमलदेव गिरी हत्याकांड से जुड़ा कनेक्शन!

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि और बालू कारोबारी समरेश सिंह उर्फ गुड्डू (37) पर जानलेवा हमले के मामले में बिष्टुपुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गोली चलाने वाले तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन ज़िंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। हालांकि, इस मामले में कुछ अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।

कमलदेव गिरी हत्याकांड का बदला? जांच जारी
एसएसपी पीयूष पांडे ने खुलासा किया है कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि समरेश सिंह पर हुआ यह हमला 12 नवंबर 2022 को चक्रधरपुर में हुई कमलदेव गिरी की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया था। हालांकि, कमलदेव की हत्या में समरेश सिंह की क्या भूमिका थी, यह अभी भी पुलिस की गहन जांच का विषय है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की पड़ताल कर रही है।

गिरफ्तार शूटरों का आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बागबेड़ा के बादल कुमार प्रसाद उर्फ काला, कीताडीह के पवन कुमार और मोहम्मद वाजिद उर्फ हबलु के रूप में हुई है। इनमें से आरोपी बादल कुमार प्रसाद का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. उस पर बिष्टुपुर थाने में रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत पहले भी मामला दर्ज है, जो उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि को दर्शाता है।

आखिर क्या हुआ था उस रात?
यह सनसनीखेज घटना 10 जुलाई की देर बिष्टुपुर खाऊ गली के पास हुई थी। बाइक पर सवार काले रंग की गंजी पहने दो युवकों ने समरेश सिंह को निशाना बनाते हुए गोली चलाई थी, जो उनके जबड़े में लगी। आनन-फानन में उनके दोस्तों ने उन्हें इलाज के लिए तत्काल टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के दिन गुरुवार को समरेश सिंह अपने दोस्तों के साथ बिष्टुपुर लाइट सिग्नल के पास एक मेडिकल दुकान के उद्घाटन कार्यक्रम में आए थे। चक्रधरपुर लौटने से पहले, वे सभी खाऊ गली, बिष्टुपुर पहुंचे। वहाँ से लिट्टी-चोखा और आइसक्रीम का लुत्फ उठाने के बाद जब वे अपनी कार में बैठने जा रहे थे, तभी घात लगाए बैठे बाइक सवार हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं पर से पर्दा उठाने का दावा कर रही है।

Share This Article