नेपाल के रास्ते बिहार में पाकिस्तान के तीन आतंकियों के घुसपैठ की खबर के बाद पूरे राज्य में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने इस संबंध में राज्यभर में हाई अलर्ट जारी किया है।
खबर के मुताबिक, ये आतंकी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं। खुफिया इनपुट के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों का मकसद बिहार में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था।
पुलिस मुख्यालय ने आतंकियों से जुड़े पासपोर्ट और अन्य अहम जानकारियां सभी जिलों की पुलिस और खुफिया इकाइयों के साथ साझा की हैं। साथ ही राज्य की सीमाओं पर चौकसी और सख्त चेकिंग के आदेश दिए गए हैं।
सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल आतंकियों की लोकेशन और मूवमेंट का पता लगाने में जुटी हैं। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों की तुरंत सूचना नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नंबर पर दें।
फिलहाल पूरे बिहार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सभी जिलों की पुलिस अलर्ट मोड में है।