झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के पहल पर बीसीसीएल (B.C.C.L) ने अग्नि प्रभावित क्षेत्र राजापुर रजवार बस्ती के 30 परिवारों को करमाटांड़ टाउनशिप, सेक्टर-4 में सुरक्षित आवास आवंटित किया है। शुक्रवार को पूर्व विधायक ने विस्थापित परिवारों को आवास आवंटन संबंधी पत्र सौंपते हुए उन्हें उनके नए घर की चाबी दी।
राजापुर परियोजना, जो कि बस्ताकोला एरिया-9 के अंतर्गत आता है, वर्षों से भूमिगत आग और धंसान की समस्या से जूझ रहा था। इसी क्षेत्र में रहने वाले रजवार बस्ती के निवासी अत्यंत खतरनाक परिस्थितियों में जीवन-यापन कर रहे थे।
पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने बीसीसीएल प्रबंधन से लगातार संवाद कर इन परिवारों के पुनर्वास के लिए पहल की थी। उनके प्रयासों के फलस्वरूप इन 30 परिवारों को करमाटांड़ सेक्टर-4 में स्थित 1885 से लेकर 1914 तक के क्वार्टर नंबर में आवास आवंटित किया गया।
आवास प्राप्त करने वाले प्रमुख परिवारों की सूची:

(पूरी सूची ऊपर दी गई छवि में उपलब्ध है)
आवासों का आवंटन Block No 160, 161, 162 में किया गया है।
स्थानीय जनता ने जताया आभार
इस अवसर पर बस्तीवासियों ने पूर्व विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्षों से वे जीवन के संकट में जी रहे थे। अब उन्हें एक सुरक्षित और व्यवस्थित जीवन की शुरुआत का अवसर मिला है।
पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा:
“झरिया क्षेत्र के लोग दशकों से आग और प्रदूषण की त्रासदी झेल रहे हैं। यह केवल आवास नहीं, बल्कि उनके बेहतर भविष्य की एक नई शुरुआत है। मैं झरिया के हर परिवार को सुरक्षित जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।”
बीसीसीएल प्रबंधन का सहयोग
बीसीसीएल ने विस्थापितों के लिए आवास के साथ-साथ आवश्यक बुनियादी सुविधाओं – जैसे पानी, बिजली और सड़क – की भी व्यवस्था की है। कंपनी प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी अग्नि प्रभावित क्षेत्रों के लिए पुनर्वास योजना जारी रहेगी।