नई दिल्ली – इंडिया गठबंधन के आह्वान पर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में संसद भवन से चुनाव आयोग के दफ्तर तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। सुबह 11:30 बजे शुरू होने वाले इस मार्च में मल्लिकार्जुन खरगे, अभिषेक बनर्जी, अखिलेश यादव समेत करीब 25 पार्टियों के लगभग 300 सांसद भाग लेंगे।
विरोध का मुख्य मुद्दा कथित “वोट चोरी” है। इससे पहले गठबंधन SIR को लेकर प्रदर्शन कर चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्च के बाद शाम को मल्लिकार्जुन खरगे ने सभी सांसदों को डिनर के लिए आमंत्रित किया है, जिसमें RJD, TMC, DMK समेत कई दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि इस मार्च के लिए दिल्ली पुलिस को न तो आधिकारिक जानकारी दी गई है और न ही अनुमति ली गई है।