जमशेदपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को पोटका प्रखंड में मुखिया पद के लिए 13 प्रत्याशी तथा वार्ड सदस्य के लिए 31 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन जमा किया। इनमें पोटका पंचायत से पानो सरदार, माटकु पंचायत से अनिता सरदार, हरिणा से सरस्वती मुर्मू, तेंतला से दीपातंरी सरदार, पोड़ाडीहा से दुखनीमाई सरदार, हेंसलआमदा से लुखीमनी सरदार, टांगराईन से जितेंद्र सरदार, तेंतला पोड़ा से पुष्प लता सरदार, शंकरदा से कुंदन मुंडा, धिरौल से संतोषी उरांव, सोहदा से रघुनाथ हांसदा,कुलडीहा से माधुरी सोरेन व आसनबनी से जूही माहली ने निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ इम्तियाज अहमद के पास नामांकन जमा की। वार्ड सदस्य के 31 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ निखिल गौरव अमान कच्छप को नामांकन पत्र जमा किया गया। मुखिया पद के नामांकन लिए आठ टेबुल और वार्ड सदस्यों के नामांकन के लिए सात टेबुल लगाएं गए हैं।
इधर मुखिया पद के लिए 15 तथा वार्ड सदस्य का 77 नामांकन पत्र बिक्री हुआ।
# Team PRD EastSinghbhum, Jamshedpur

