जमशेदपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन के लिए 30 अप्रैल शनिवार को विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा हुई। प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस प्रवेश परीक्षा के लिए 5078 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 3157 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए 1921 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा प्रखंड के बालिकुड़िया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह के लिए कुल 80 सीटें है। जिन पर विद्यार्थियों का नामांकन होगा। परीक्षा दो घंटों की हुई। परीक्षा का संचालन 11 बजे से लेकर 1 बजे तक हुआ। परीक्षा में 100 अंकों के लिए 80 प्रश्न पूछे गए। जिसमें 40 अंक मेंटल एबिलिटी, 20 अंक का गणित और 20 अंक का भाषा ज्ञान से प्रश्न पूछे गए थे।