डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर :लौहनगरी जमशेदपुर एक बार फिर देश-विदेश के बेहतरीन नस्ल के कुत्तों की मेजबानी के लिए तैयार है। नौ जनवरी से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तीरंदाजी मैदान में जमशेदपुर केनल क्लब (जेकेसी) द्वारा तीन दिवसीय भव्य डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष का आयोजन विशेष है क्योंकि इसमें 79वीं, 80वीं और 81वीं चैंपियनशिप एक साथ आयोजित की जा रही है।
जमशेदपुर केनल क्लब की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन ने बताया कि बुधवार को तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। शो का औपचारिक उद्घाटन टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन करेंगे। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से 43 अलग-अलग नस्लों के कुल 326 स्वान हिस्सा ले रहे हैं। खास बात यह है कि जमशेदपुर के स्थानीय केनल क्लब के 38 प्रशिक्षित कुत्ते भी इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
प्रतियोगिता को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप परखने के लिए फिनलैंड की इरिना पोलेटाएवा और भारत के फिलिप बट बतौर जज आमंत्रित किए गए हैं। ये विशेषज्ञ कुत्तों की शारीरिक बनावट, वंशावली की शुद्धता, अनुशासन और चलने के अंदाज के आधार पर अंक देंगे। इस आयोजन में ‘ओबीडिएंस’ (आज्ञापालन) प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण होगी, जिसमें 39 स्वान हिस्सा लेंगे। इसके अतिरिक्त, लेब्राडोर और बीगल नस्लों के लिए विशेष स्पेशलिटी शो आयोजित किए जाएंगे। ‘साथी मूल्यांकन’ श्रेणी के तहत उन कुत्तों का भी प्रदर्शन होगा जो चिकित्सा और सेवा कार्यों में मनुष्यों की मदद करते हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस रोमांचक आयोजन का समापन 11 जनवरी को ‘बेस्ट इन शो’ के खिताब के साथ होगा।

