34 दुर्घटनाएं, 75% मौतें-वजह सिर्फ लापरवाही: सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए नए निर्देश जारी

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में यातायात व सड़क सुरक्षा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय, सड़क सुरक्षा नियमों के सख्ती से अनुपालन के साथ-साथ हिट एंड रन मामलों में मुआवजा भुगतान व अन्य संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा व समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आई कि पूर्व से चिन्हित ब्लैक स्पॉट में दिसंबर माह में कोई सड़क दुर्घटना नहीं हुई, लेकिन गत माह के सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातार मौतें चालकों की लापरवाही से हुई। दिसंबर में हुई 34 सड़क दुर्घटनाओं में 20 लोगों की मृत्यु हुई जिनमें 16 लोगों की मौत बाइक चलाने के दौरान हेल्मेट का प्रयोग नहीं करने के कारण हुआ। वहीं कुछ मौतों में गलत दिशा में वाहन चलाने, वाहनों की तेज गति तथा ड्रिक एंड ड्राइव भी कारण बने। उपायुक्त द्वारा सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को और व्यापक स्तर पर ले जाने पर बल दिया गया। विशेषकर स्कूल-कॉलेज के बच्चों के बीच जागरूकता लाने और ट्रैफिक पुलिस को सघन जांच के निर्देश दिए। एमवीआई को ग्रामीण क्षेत्र के थाना क्षेत्रों में भी निरंतर यातायात नियमों के अनुपालन के लिए वाहन जांच अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया।

उत्पाद विभाग के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अनुज्ञप्ति प्रदत्त शराब दुकानों के आसपास होटल-ढाबों, सार्वजनिक स्थलों व गैर लाइसेंसी स्थलों में शराब का सेवन और बिक्री नहीं हो इसपर निरंतर निगरानी बनाए रखेंगे। उपायुक्त द्वारा हिट एंड रन के लंबित मामलों में इंश्योरेंस कंपनी के पास लंबित मामलों की पुनर्समीक्षा कर प्रभावित परिवारों को मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

351 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, 23 लाख रू से ज्यादा जुर्माना वसूला गया
दिसंबर माह में सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना पर 351 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया गया। वाहन जांच अभियान में हेल्मेट, सीटबेल्ट का प्रयोग नहीं करने और यातायात नियमों के उल्लंघन से संबंधित अन्य मामलों में 23 लाख 81 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया। 2689 नए ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए जिनमें 2264 पुरूष व 425 महिलाएं शामिल हैं।

Share This Article