सोमवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के नए चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का पदभार मनोज कुमार अग्रवाल ने संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने से पूर्व वे बीसीसीएल में ही निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) के पद पर कार्यरत थे।
आईएसएम धनबाद से खनन इंजीनियरिंग की डिग्री
नव पदस्थापित सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने 1990 में आईआईटी (आईएसएम), धनबाद से माइनिंग इंजीनियरिंग में स्नातक किया। इसके बाद उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), रांची से कार्यकारी एमबीए की उपाधि भी प्राप्त की।
कोल सेक्टर में 35 वर्षों का अनुभव
श्री अग्रवाल ने अगस्त 1990 में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) से अपने करियर की शुरुआत जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के रूप में की। 1997 से 2011 तक वे नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल), सिंगरौली में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे। इसके बाद 2011 से मई 2024 तक उन्होंने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल), रांची में महाप्रबंधक, प्रोजेक्ट ऑफिसर और मैनेजर (खनन) के रूप में कंपनी के विकास में अहम योगदान दिया।
जून 2024 से वे एनसीएल की खड़िया परियोजना में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।
कर्मचारी संगठनों ने दी बधाई
बीसीसीएल के नए सीएमडी पदभार ग्रहण करने पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के केंद्रीय महामंत्री उमेश कुमार सिंह, जनता मजदूर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष गोपाल मिश्रा, बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय सचिव जे.के. झा, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष रामप्रीत यादव, बिहार खान मजदूर संघ के छोटू सिंह भोजपुरिया तथा परिवार झारखंड प्रदेश के लाखन सिंह और सत्येंद्र ओझा ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।

