सरकार आपके द्वार शिविर में 3630 आवेदन

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : आज मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत पश्चिम मुसाबनी पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 3630 आवेदन आए थे, जिसमें 1683 आवेदन ऑनलाइन प्रविष्ट कर दिया गया है। जबकि अन्य आवेदनों को ऑनलाइन प्रविष्ट करने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी, अचल अधिकारी रामनरेश सोनी, मुखिया प्रधान सोरेन आदि उपस्थित थे। शिविर को सम्बोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने कहा कि आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत झारखण्ड सरकार की सभी महत्वकांक्षी योजनाओ का लाभ आपके द्वार में लाकर एक साथ दिया जाना है। जिला प्रशासन द्वारा सभी योजनाओ से सम्बंधित स्टॉल लगा कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करना है। इस शिविर में विभिन्न विभागों से स्टॉल लगाई गई है जिसमें झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत नये राशन कार्ड के लिए आवेदन, स्वीकृत राशन कार्ड लाभान्वित को उपलब्ध कराना, राशन कार्ड में त्रुटियों के सुधार के लिए आवेदन प्राप्त करना, राशन डीलर के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों का निराकरण धोती- साड़ी का वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवेदन प्राप्त करना (दिव्यांग सहित), सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत स्वीकृत पत्र का वितरण (दिव्यांग सहित), पेंशन प्राप्त करने में किसी लाभान्वित को हो रही है। शिविर में ई-श्रम पोर्टल पुराना पंजीकरण स्थिति में 1, ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण में142, कोरोना टीका में 445, स्वास्थ्य जांच में 453 आवेदनआए। मौके पर सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *