मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन के निर्देशानुसार धनबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। मतदाताओं को प्रलोभन देने के प्रयास को रोकने के लिए नकद राशि, शराब और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम के उद्देश्य से जिले में 11 इंटर-स्टेट और 5 इंटर-डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं, जहां हर छोटे-बड़े वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है।
शनिवार संध्या तक 1.69 करोड़ से अधिक नगद बरामद
शनिवार शाम 7:00 बजे तक केंदुआडीह, सरायढेला और धनबाद थाना क्षेत्रों में फ्लाइंग स्क्वॉड टीम द्वारा जांच अभियान के दौरान 4 लाख 52 हजार 500 रुपये नगद बरामद किए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, केंदुआडीह थाना क्षेत्र से 1 लाख 49 हजार 500 रुपये, सरायढेला थाना क्षेत्र से 1 लाख 8 हजार रुपये और धनबाद थाना क्षेत्र से 1 लाख 95 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई।
आज की बरामदगी के साथ फ्लाइंग स्क्वॉड टीम और स्टेटिक सर्विलांस टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों और ओ.पी. में अब तक कुल 1 करोड़ 69 लाख 76 हजार 154 रुपये की नकदी बरामद की है।
अब तक विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में नगद जब्ती
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि 26 अक्टूबर 2024 तक सिंदरी विधानसभा से 3 लाख रुपये, निरसा से 26 लाख 64 हजार 300 रुपये, धनबाद विधानसभा से 42 लाख 76 हजार 784 रुपये, झरिया से 9 लाख 78 हजार रुपये, टुंडी से 6 लाख 76 हजार 800 रुपये और बाघमारा विधानसभा से 80 लाख 80 हजार 270 रुपये की नकदी जब्त की जा चुकी है।