जमशेदपुर : सरायकेला पुलिस ने बीते 17 मई की रात तेलीसाई में हुए गोलीकांड मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में चार अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आए है। जिनमें चंदन महतो, गोपाल महतो, गुरु प्रसाद महतो और रोनित भोल शामिल है। चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक चारों का पहले से कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। घटनास्थल से फायरिंग किया हुआ खोखा बरामद किया है। अपराधी चंदन महतो के पास से एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और दो मोबाइल जब्त किया है, वहीं गोपाल महतो के पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा गोली जब्त किया है, जबकि गुरु प्रसाद महतो के पास से दो जिंदा गोली और मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या JH 22B-8271 बरामद किया है। रोनित के पास से एक मोबाइल जब्त किया गया है।

