संवाददाता, धनबाद: धनबाद के वासेपुर इलाके में शुक्रवार रात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित संगठन हिजब-उत-तहरीर से जुड़े चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।

गुप्त सूचना के आधार पर चली इस कार्रवाई में कई पुलिस की टीमों ने एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस, लैपटॉप, पेन ड्राइव और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये आरोपी सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को भड़काकर संगठन का नेटवर्क फैला रहे थे। फिलहाल ATS द्वारा आरोपियों से पूछताछ और डिजिटल साक्ष्यों की फॉरेंसिक जांच जारी है।