Homeराज्यजम्मू कश्मीरआतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत 4 जवान...

आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद

जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ संभाग के डोडा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए हैं। बता दें कि मुठभेड़ सोमवार रात से चल रही है इस ऑपरेशन को सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है।

बता दें कि हाल ही में कठुआ जिले में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबलों की टीमें जम्मू रीजन के अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। इसी कड़ी में डोडा के घने जंगलों में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है। राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने शाम करीब 7.45 बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरारबागी में एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

शुरुआत में 20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में एक अधिकारी सहित सेना के चार जवान और एक पुलिस कर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत गंभीर बताई गई।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular