मिरर मीडिया : त्योहारों के सीजन और नए महीने की शुरुआत के साथ ही एलपीजी गैस सिलेंडर की महंगाई का झटका लगा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 अक्टूबर से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 43.5 रुपए की बढ़ोतरी की है। जानकारी दें दें कि राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1693 रुपए से बढ़कर 1736.5 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है।
हालांकि राहत वाली बात ये हैं कि तेल कंपनियों ने आम आमदी के उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। इसके दाम पिछले महीने यानी सितंबर में तेल कंपनियों ने 25 रुपए बढ़ाया था।