मिरर मीडिया : बिहार से पिछले 24 घंटे में 47 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जिसमें गया में सबसे ज्यादा 17 संक्रमित पाए गए हैं, जबकि राजधानी पटना में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। गया और पटना के बाद औरंगाबाद में 4, मुंगेर में 3, मधुबनी में 1, किशनगंज में 2, जहानाबाद में 1, पूर्णिया में 1, रोहतास में 1, भागलपुर में 1 और बेगूसराय में भी 1 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 155 तक पहुंच गई है।
आपको बता दें कि बिहार में तकरीबन 4 महीने के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं। बता दें कि ओमीक्रॉन खतरे के बीच पटना एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। प्रदेश सरकार ने हालात को देखते हुए राज्य के सभी पार्कों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक के लिए बंद करने की घोषणा कर दी है, ताकि भीड़ को इकट्ठा होने से रोका जा सके।