जमशेदपुर : सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर एमजीएम थाना अंतर्गत इंदुरमाटी, कुदलूंग, कालाझोर व सिलपहाड़ी गांव में छापामारी कर 5 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया। जावा महुआ 8000 किलोग्राम, 150 लीटर करीब महुआ शराब बरामद किया गया है।

मौके पर शराब चुलाई के लिए रखे गए जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। सप्लाई के लिए तैयार अवैध शराब बरामद कर जब्त किया। अवैध चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।