जमशेदपुर : अवैध शराब को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को अवैध शराब भट्टी को छापेमारी में अवैध शराब बरामद किया गया। मौके से जावा महुआ 14000 किग्रा और महुआ शराब 200 लीटर जब्त किया गया।

उत्पाद विभाग की कार्रवाई में पोटका थाना अंतर्गत रानीकुदर में नदी किनारे छापामारी कर 5 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया गया। घटनास्थल पर शराब चुलाई के लिए रखे गए जावा महुआ को विनष्ट कर सप्लाई के लिए तैयार अवैध शराब जब्त किया गया। वहीं अवैध शराब चुलाईकर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।

