मिरर मीडिया : धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण की घटती बढ़ती रफ़्तार के बीच शुक्रवार को जिले में 5 नए मरीज मिले हैं जबकि बड़ी राहत की बात हैं कि एक भी मरीजों की मौत नहीं हुई हैं वहीं आज 5 व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिन्हें हेल्थ किट प्रदान कर 14 दिनों के लिए होम कोरेन्टाइन में उनके घर भेज दिया गया है।
इन क्षेत्रों से आए मरीज
हाउसिंग कॉलोनी – 1
भूली D ब्लॉक् – 1
इंडस्ट्री कोलियरी – 1