कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत : झरिया के घनुडीह ओपी क्षेत्र की घटना

KK Sagar
3 Min Read

Dhanbad के झरिया स्थित घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी की गुरुवार को कोयला खनन के दौरान मिट्टी पत्थर गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग घटना स्थल पहुंच मिट्टी को हटाकर किसी तरह से महिला की शव को निकाला।

हालांकि उसके परिजनों का कहना है कि काफी दिनों से वह बीमार थी इस कारण उसकी मौत हो गई है। इधर परिजनों द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार महोलबानी घाट दामोदर नदी में करा दिया गए।

घनुडीह ओपी प्रभारी ने क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध खनन से किया इनकार

वहीं घटना के संबंध में घनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि किसी भी तरह का क्षेत्र में अवैध खनन नहीं की जा रही है, अगर इस तरह का घटना घटा भी है तो अभी तक किसी ने भी थाना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया है। फिर भी मैं अपने स्तर से जांच पड़ताल करूंगा और अगर ऐसा पता चला तो निश्चित जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।

आये दिन घनुडीह क्षेत्र में घटते रहती है भू धसान की घटना

सूत्रों कि माने तो घनुडीह क्षेत्र भू धसान और अग्नि प्रभावित क्षेत्र होने के कारण आये दिन इस तरह की घटना घटते रहती है। पूर्व मे भी परमेश्वर चौहान नामक  30 वर्षीय युवक के गोप में गिरने से मौत हो गई थी।उसके बाद भी बीसीसीएल प्रबंधन गहरी नींद में सोती रहती है। धनुडीह परियोजना अग्नि प्रभावित क्षेत्र होने से प्रबंधन ने कई वर्ष पूर्व बंद कर दिया लेकिन पोखरिया की भराई आज भी नहीं की गई जिसके कारण अवैध कारोबारियों के लिए यह पोखरिया कामधेनु गाय बनकर बैठी हुई है।

गरीबी के कारण लोग कोयला चुनने को मजबूर

वही अवैध कारोबार करने वाले लोगों द्वारा दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों को कोयले की औना पौना रेट को देकर जान जोखिम में डलवा कर पोखरिया में कोयले की कटाई के लिए घुसेड़ देते हैं। जिसकी भरपाई लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। लोगों का कहना है कि गरीबी के कारण लोग मजबूरन कोयला चुनने का काम करते हैं जान हथेली पर लेकर यह लोग अपना पेट चलते हैं प्रबंधन की ओर से अभी तक उस क्षेत्र की भराई नहीं कराई गई है। यह इलाका सीमावर्ती होने के कारण सीआईएसएफ और प्रबंधन चुप्पी मारकर बैठी रहती है और कोयला चोर इसका फायदा उठाते हुए थैला भरने में लगे हुए हैं। इस धंधा में छोट भैया नेता से लेकर तंत्र के काफी लोग सक्रिय हैं जिसके कारण अवैध धंधा धड़ल्ले से फल फूल रहा है।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....