जमशेदपुर। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) ने घोषणा की है कि वह 1 नवंबर को जमशेदपुर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन करेगा। उस समारोह में जिले के 500 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे ने दी। वे सर्किट हाउस में रविवार को बैठक के बाद संवाददाताओं को वहीं पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में जब सारे संस्थान कार्यरत और स्कूल बंद चल रहे थे, तब भी निजी स्कूलों के शिक्षकों ने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया। दुबे ने कहा कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव होंगे। समारोह में पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल होंगे। बैठक और संवाददाता सम्मेलन में पासवान के प्रदेश और जिला स्तर के कई पदाधिकारी मौजूद थे।