HomeUncategorizedवेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे नगर परिषद के...

वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे नगर परिषद के 54 सफाई कर्मचारी

वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे नगर परिषद के 54 सफाई कर्मचारी जमशेदपुर। जुगसलाई नगर परिषद के 54 कर्मचारी मंगलवार को हड़ताल पर बैठ गए कर्मचारियों का कहना है कि सफाई कर्मचारियों को सरकार से तय राशि वेतन में नहीं मिलता है। जिस कारण सफाई कर्मचारी अब इसको लेकर हड़ताल की घोषणा कर धरना पर बैठ गए। जिससे जुगसलाई नगर परिषद की सफाई व्यवस्था ठप हो गई। क्षेत्र की लगभग सड़कों के किनारे कचरे का अंबार फैला है। वही सप्तमी पूजा होने के कारण सड़कों पर भी लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है। सफाई कर्मचारियों की यूनियन के मो. औरंगजेब ने कहा कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और सफाई संवेदक सरकारी नियम का पालन नहीं करते हैं। इससे कर्मचारियों को प्रावधान के अनुरूप वेतन नहीं मिल पा रहा है। वेतन बढ़ाने की मांग पर सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल किया है जो वेतन नहीं बढ़ने तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि वेतन के अलावा भी सफाई कर्मचारियों की कई समस्या हैं। लेकिन नगर परिषद कभी ध्यान नहीं देता है।

Most Popular