नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप, बिहार सहित भारत के कई इलाकों में महसूस किए गए झटके

KK Sagar
2 Min Read

काठमांडू: शुक्रवार तड़के नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र सिंधुपालचौक जिले के भैरवकुंड में स्थित था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, यह भूकंप स्थानीय समयानुसार 2:51 बजे आया, जिसके झटके नेपाल के कई इलाकों के साथ-साथ भारत और चीन के तिब्बत तक महसूस किए गए।

नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने बताया कि शुक्रवार को दो बार भूकंप के झटके आए। पहला झटका काठमांडू के पास महसूस हुआ, जबकि दूसरा बिहार बॉर्डर के पास आया, जिसकी तीव्रता क्रमशः 6.1 और 5.5 थी। भूकंप का असर नेपाल के मध्य और पूर्वी भागों में ज्यादा देखा गया।

भारत के बिहार में भी महसूस हुए झटके

नेपाल से सटे भारत के बिहार के कई जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की कोई खबर नहीं है। स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतने की एडवाइजरी जारी की है और निवासियों से सावधानी बरतने को कहा है।

नेपाल में विनाशकारी भूकंपों का इतिहास

नेपाल पहले भी कई बार भयंकर भूकंपों का सामना कर चुका है। 2015 में आए विनाशकारी भूकंप में करीब 9,000 लोगों की मौत हो गई थी और देशभर में भारी तबाही मची थी। इस बार प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम लगातार स्थिति का आकलन कर रही है।

लोगों से सतर्क रहने की अपील

नेपाल और भारत के संबंधित अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी आफ्टरशॉक (भूकंप के बाद आने वाले झटकों) के प्रति सतर्क रहें और खुले स्थानों में रहने की कोशिश करें। भूकंप प्रभावित इलाकों में आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....