डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: मंगलवार सुबह तिब्बत के डिंगरी काउंटी इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह झटके सुबह करीब 9:05 बजे आए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था, जो जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
53 लोगों की मौत, 62 घायल
चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार, इस भूकंप में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 62 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। भूकंप के कारण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
क्षेत्रीय प्रशासन अलर्ट पर
भूकंप के बाद क्षेत्रीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गया है। प्रभावित इलाकों में बचाव टीमों को तैनात किया गया है, और क्षतिग्रस्त इलाकों में मलबे से लोगों को निकालने का कार्य जारी है। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।
भूकंप के बाद आफ्टरशॉक्स की संभावना
विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि भूकंप के बाद आफ्टरशॉक्स आ सकते हैं। ऐसे में लोगों को घरों से बाहर खुले इलाकों में रहने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों की लगातार निगरानी करने की बात कही है।