आगरा में नवजात तस्करी का भांडाफोड़: डॉक्टर कमलेश सहित 10 गिरफ्तार, 6 बच्चे बरामद

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/आगरा : दिल्ली के सराय काले खां से छह महीने के बच्चे के अपहरण की जांच के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस ने आगरा में एक बड़े नवजात तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है। विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आगरा के केके अस्पताल के मालिक डॉ. कमलेश सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया और छह बच्चों को बरामद किया।

पुलिस को शुरुआत में सराय काले खां से अगवा किए गए एक बच्चे की तलाश थी। जांच के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी वीरभान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में वीरभान ने खुलासा किया कि आगरा के कालीचरण और रामबाबू ने उसे पांच महीने के बच्चे का अपहरण करने और पैसे के बदले बेचने का आदेश दिया था। वीरभान ने बच्चे को अगवा कर डॉ. कमलेश को सौंप दिया, जो केके अस्पताल चलाता है।

मरीज बनकर पहुंची पुलिस, डॉक्टर गिरफ्तार

एसआईटी ने मरीज बनकर डॉ. कमलेश तक पहुंच बनाई और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि दिल्ली से अगवा बच्चे को उसने एक दंपती को पैसे लेकर बेच दिया था। जांच को आगे बढ़ाने पर पुलिस को पांच अन्य बच्चों की जानकारी मिली, जिन्हें डॉ. कमलेश ने नैनीताल, लखनऊ और फिरोजाबाद में विभिन्न दंपतियों को बेचा था। पुलिस ने इन सभी बच्चों को बरामद कर लिया और संबंधित दंपतियों सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

रैकेट का खुलासा, चल रही पूछताछ

पुलिस के अनुसार, यह रैकेट संगठित तरीके से काम करता था। वीरभान, कालीचरण और रामबाबू मिलकर बच्चों का अपहरण करते थे और उन्हें डॉ. कमलेश के जरिए बेचा जाता था। पुलिस अब अन्य संभावित पीड़ित बच्चों और इस रैकेट से जुड़े लोगों की तलाश में गहन जांच कर रही है।

Share This Article