मिरर मीडिया : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में ब्लास्ट हो जाने से CRPF के 6 जवान घायल हो गए हैं। सीआरपीएफ 211वीं बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जा रहे थे। घायल जवानों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार डेटोनेटर फटने से ये ब्लॉस्ट हुआ है।
बताया जा रहा है कि डेटोनेटर एक बोगी से दूसरी बोगी लेकर जाया जा रहा था। इस दौरान ये हादसा हुआ। घटना सुबह करीब साढ़े 6 बजे प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर घटित हुई। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई हालांकि इस घटना में किसी आम नागरिक या दूसरे व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।