डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: न्यूयॉर्क की हडसन नदी में गुरुवार को एक निजी हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन बच्चों सहित कुल छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की पुष्टि न्यूयॉर्क शहर के मेयर ने एक समाचार एजेंसी को दी। मृतकों में हेलीकॉप्टर का पायलट और स्पेन से आया एक पूरा परिवार शामिल है।
स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का चक्कर लगाने के बाद हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेल 206L-4 लॉन्गरेंजर IV मॉडल का यह हेलीकॉप्टर मैनहट्टन से उड़ान भरने के बाद स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का चक्कर लगाते हुए हडसन नदी के किनारे उत्तर की ओर उड़ रहा था। इसका अगला गंतव्य जॉर्ज वाशिंगटन ब्रिज था, लेकिन अचानक यह दक्षिण की ओर मुड़ गया और न्यू जर्सी के पास नदी में जा गिरा।
सीमेंस स्पेन के CEO और उनका परिवार थे सवार
हालांकि अधिकारियों ने अभी तक मृतकों की औपचारिक पहचान सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर में स्पेन की नामी कंपनी सीमेंस के अध्यक्ष और सीईओ अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी और तीन बच्चे सवार थे।
NYPD की सलाह: ट्रैफिक में देरी, आपात सेवाओं में बढ़ोतरी
दुर्घटना के बाद न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग (NYPD) ने नागरिकों को सतर्क करते हुए सलाह जारी की है कि प्रभावित क्षेत्र में आपातकालीन वाहनों की संख्या बढ़ सकती है और यातायात में देरी की संभावना है।
मौसम बना कारण? हल्की बारिश और तेज हवा से बढ़ी चुनौती
घटना के वक्त मौसम में बादल छाए हुए थे। हवाओं की रफ्तार 10 से 15 मील प्रति घंटा थी, जो कई बार 25 मील प्रति घंटा तक पहुंच रही थी। दृश्यता ठीक थी, लेकिन क्षेत्र में हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी, जिससे उड़ान संचालन में कठिनाई हो सकती है।
FAA और NTSB ने शुरू की जांच
संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वह राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) के साथ मिलकर इस हादसे की जांच कर रहा है। एनटीएसबी इस जांच की अगुवाई करेगा और तकनीकी पहलुओं को गहराई से परखेगा।