मिरर मीडिया : रूस और युक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध को 6 महीना हो गया है पर दोनों के बीच जंग अब भी जारी है। बुधवार को ही जंग के शुरू होने के छह महीने पूरे हुए थे। जबकि अमेरिका ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन के कब्जा किए गए इलाकों में रूस दिखावे के लिए जनमत संग्रह कराने की तैयारी कर रहा है। इससे रूस के नियंत्रण को औपचारिक रूप देने की कोशिश की जाएगी।
गौरतलब है कि 1991 में 24 अगस्त को ही यूक्रेन ने सोवियत संघ से अपनी आजादी हासिल की थी इससे पहले जेलेंस्की ने चेतावनी दी थी कि यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर रूस विशेष रूप से क्रूर हमले कर सकता है। उन्होंने इसके लिए यूक्रेन के लोगों से तैयार रहने के लिए कहा था। जबकि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा समन्वयक जॉन किर्बी ने दावा किया कि रूस ने अधिकारियों को दिखावटी जनमत संग्रह कराने की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है। इस सप्ताह के अंत से पहले इस तरह की रूसी घोषणा सामने आ सकती है।
जेलेंस्की ने कहा कि ‘हमें परवाह नहीं है कि आपके पास कितनी सेना है, हमें केवल अपनी जमीन की परवाह है. हम अंत तक इसके लिए लड़ेंगे।