जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बुधवार को अपने विधायक निधि से लगभग 25 लाख की लागत से निर्मित 6 योजनाओं का उद्घाटन किया. इन 6 योजनाओं में बिरसानगर, जोन नंबर 5 में विभिन्न पथों का निर्माण, बिरसानगर, जोन नंबर 1 ‘बी’ माछपाड़ा, हरि मंदिर के बगल के गली में गणेश गोराई के घर से अजीत महतो के घर से होते हुए सड़क तथा नाली का निर्माण, बिरसानगर, जोन नंबर 1 ‘बी’ माछपाड़ा में रवि गोराई के घर के पास से लेकर संजय शर्मा के घर के पास तक नाला का निर्माण, बिरसानगर, जोन नंबर 2 ‘ए’ में निरंजन झा के घर से प्रवीण के घर तक नाली का निर्माण, बारीडीह बस्ती, शांतिनगर स्थित रघुनाथ कॉलोनी में कलवर्ट का निर्माण तथा बागुननगर ‘ए’ ब्लॉक में नानक रोड के बगल में निर्मला पथ का सड़क का निर्माण होना शामिल है. उद्घाटन के मौके पर राम नारायण शर्मा, निजी सचिव सुधीर सिंह, जमशेदपुर अक्षेस के कनीय अभियंता नीतेश कुमार, चन्द्रशेखर राव, बिजय नारायण सिंह, पी विजय राव, विकास गुप्ता, प्रकाश कोया, काशीनाथ प्रधान, नंदिता गोराई, जीतेन्द्र कुमार, ओम प्रकाश सिंह आदि शामिल थे।