बोकारो। काशी झरिया के ग्राम आमटड़ में लंबे समय से 25KV के ट्रांसफार्मर के कारण ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति में परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने विद्युत विभाग को 63KV के नए ट्रांसफार्मर की मांग की। इसके बाद विद्युत विभाग के प्रतिनिधि हसीउर रहमान के निर्देशानुसार जल्द ही नया 63KV ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया।
ग्रामीणों ने इस पहल के लिए विधायक का धन्यवाद किया और कहा कि पहले के ट्रांसफार्मर पर ज्यादा लोड होने के कारण बिजली अक्सर कटती रहती थी, जिससे दिनचर्या प्रभावित होती थी। लेकिन अब नए ट्रांसफार्मर की स्थापना के बाद गांव में बिजली की निर्बाध और बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के किसी भी हिस्से से जनसमस्या की शिकायत मिलते ही उसे त्वरित और प्रभावी ढंग से हल करने का प्रयास किया जाता है ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।