जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस ने अपराध और अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते चार महीनों में आर्म्स एक्ट के तहत कुल 28 मामलों में 68 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कुल 44 अवैध हथियार जब्त किए हैं। यह जानकारी एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
एसएसपी ने बताया कि अकेले कदमा थाना क्षेत्र से 10 हथियार बरामद किए गए हैं। वहीं बीती रात भी कदमा थाना क्षेत्र में एलआईसी मैदान से दो अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनारी निवासी अंकुर सिंह और उदयभान सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से दो देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, अंकुर सिंह 2022 में सोनारी में हुए हत्या कांड में जेल जा चुका है और हाल ही में रिहा होकर बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद वह अपने साथी उदयभान के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस की सतर्कता से एक और वारदात टल गई।